अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर प्रदेश के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टेमरूपानी में आयोजित आदिवासी बुढ़ालपेन पोड़दगुमा गोंडवाना विकास समिति के वार्षिक सेसा पण्डुम कार्यक्रम में शामिल होने पहंुची थी, उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण भी पहंुचे थे, उन्हें जनसपंर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी युक्त पुस्तक युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाईड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून, संबल सहित जनमन इत्यादि पुस्तकों का वितरण किया गया, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। ग्रामीण इस पुस्तक को पढ़कर सरकार की योजनाओं से रूबरू हुए तथा योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।
राज्यपाल की सभा में पहुंचे लोगों को जनमन सहित प्रचार सामग्री का किया गया वितरण
