दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 07 के धीवर धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल की तैल चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए जो कि अंतिम छोर तक जो व्यक्ति तक नहीं पहुंचता है विकास कार्य वहां तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया तथा जनसंघ की स्थापना इन्हीं के द्वारा किया गया। यह सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्ति थे ।उनका पुण्यतिथि सादगी से मनाया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ,देवेंद्र चंद्रा ,सावन चंद्रा सुखदेव खूटे, नरेंद्र प्रजापति, सचिन सिंह ,महेश् धीवर, सुखदेव दिव्य, अर्जुन चंद्रा ,शनि कुर्रे चेतन सिंह चंद्रा एवं वार्ड क्रमांक 07 के हरनारायण यादव उपस्थित रहे ।
गर पंचायत जैजैपुर में पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि मनाई गई
