स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। राम मंदिर निर्माण समिति परसवानी मंडल के पदाधिकारियों ने 110000 रू थानेश्वर मन्दिर पिथौरा में जिला सह कार्यवाहक नंदकुमार साहू राजेश मिश्रा खंड संयोजक मन्नूलाल ठाकुर नगर संयोजक स्वप्निल तिवारी नरेश सिंघल को सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से परसवानी मंडल से रविप्रकाश प्रधान परमेश्वर साहू विष्णु बरिहा हरेन बरिहा देवराज विशाल जपेश प्रधान धीरेंद्र पटेल उपस्थित थे।
राम मंदिर निर्माण समिति परसवानी मंडल के पदाधिकारियों ने 110000 रूपया थानेश्वर मन्दिर को सौंपा
