महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका/श्यामनगर/सुरसाबांधा : छ.ग राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है वर्तमान में कांग्रेस की सरकार जनहित के कार्यो में पूरी तरह लीन है और ढेर सारी योजनाये प्रदेश के ढाई करोड़ की आबादी के लिये तैयार है उपरोक्त बाते छ.ग. के प्रथम पंचायत मंत्री एंव वर्तमान विधायक राजिम क्षेत्र अमितेश शुक्ला ने विगत दिनो पाण्डुका के समीप कुरूद उपस्वस्थ केन्द्र के साथ महिला सामु दायिक भवन के उद्घाटन कि अवसर पर कहा दिनांक 3/2/2021 को कुरूद में उपरोक्त कार्यक्रम के साथ ग्राम गाड़ाघाट में भी महिला सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया उपरोक्त दोनो कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ला , अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू जिला पंचायम सदस्य पाण्डुका क्षेत्र , विशिष्ठ अतिथि गौरव मिश्रा छूरा जनपद उपाध्यक्ष कुरूद क्षेत्र जनपद सदस्य नर्मदा साहू , सुश्री बुन्दा साहू जनपद सदस्य सरकड़ा रजनकटा क्षेत्र और काग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू थे। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने क्षेत्र की महिलाओ से कहा कि सरकार द्वारा महिलाओ की सुविधा के लिये सामुदायिक भवन का अधिकत्म निर्माण किया जा रहा है। जहा पर आप नारी शक्ति के उत्थान के लिये इत्मीनान से बैठकर विचार विमर्श कर सकते इसके साथ परस्पर सहयोग और उन्नति के रास्ते खुलेगें उक्त कार्यक्रम में गरियाबंद काग्रेस सचिव गजेन्द्र साहू , सरकड़ा उपसरपंच चुड़ामणी साहू सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छ.ग. राज्य उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा- कांग्रेस सराकार जनहित में सदैवरत- अमितेश शुक्ला
