रायपुर वॉच

बिलासपुर-डोंगरगढ़ के बीच जल्द शुरू होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

  • महीनों से बंद रेल सेवाएं एक बार फिर बहाल होने जा रही है. कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच 25 फरवरी से पैसेंजर ट्रेन चलाने जा रही है.

बिलासपुर: बिलासपुर और डोंगरगढ़ के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. फरवरी के आखिरी हफ्ते से इस रूट पर 12 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. इसके लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 25 फरवरी से इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू68703 रायपुर-दुर्ग मेमू68704 दुर्ग-रायपुर मेमू68717 रायपुर-दुर्ग मेमू68708 दुर्ग-रायपुर मेमू68705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू68706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू

पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होगा टिकट का दाम

फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) स्पेशल बनाकर चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा. पैसेंजर ट्रेनों में उपलब्ध बर्थ के आधार पर ही यात्रियों को सीट मिलेगी और उन्हें टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन के बाद डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, हालांकि उन्हें पैसेंजर के मुकाबले अधिक किराया देना होगा.

कोरोना काल में परिचालन पर पड़ा था प्रभाव

कोरोना काल में ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब जब वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य होने लगा है. हालांकि कई रूटों पर अब भी ट्रेन सेवाएं बहाल नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि इन रूटों पर भी ट्रेन सेवाएं जल्द बहाल हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *