प्रांतीय वॉच

यातायात पुलिस को मिला एन एस एस का सहयोग

  • वाहन संयम से चलाएं नियम से चलाएं घर में लोग राह देख रहे हैं

अक्कू रिजवी/ कांकेर। आज शहर कांकेर में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक और अभिनव प्रयोग करते हुए एनएसएस अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना के नौजवान छात्रों को साथ लेकर एक रैली निकाली जिसमें यातायात संबंधी नारे उत्साह से लगाए गए और आम जनता को यातायात जागरूकता के संदेश दिए गए। जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि आप प्रतिदिन नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? उन्होंने उत्तर दिया कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और नए प्रयोग चलते रहेंगे ।आज भी एनएसएस के बच्चों  के सहयोग से जो नरहरपुर ब्लॉक के हैं ,रैली निकाली गई है, जिसमें फैंसी ड्रेस नुक्कड़ नाटक वगैरह के माध्यम से भी यातायात जागरूकता बढ़ाई जा रही है। हमारे प्रयासों के अच्छे नतीजे देखने में आ रहे हैं और आपने भी महसूस किया होगा कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार कम हो रही हैं। हर नए कार्यक्रम में हमारा मुख्य जोर इसी बात पर रहता है कि लोग नियम से चलें, संयम से चलें, नशा करके वाहन ना चलाएं ,चलते वाहन में मोबाइल का प्रयोग ना करें स्टंट वगैरह ना करें और यह न भूलें कि घर में आपकी मां, बहन, बेटी, बेटे या अन्य घर के सदस्य आपकी राह देख रहे हैं। ज्ञातव्य है कि यातायात प्रभारी महोदय और उनकी टीम पिछले कुछ समय से लगातार मेहनत कर रहे हैं और अच्छा काम करके दिखा रहे हैं। उनकी समझाइश तथा यातायात नियंत्रण के अन्य कदमों का भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है। आज की रैली का शहर की जनता ने बहुत आनंद लिया और नौजवानों तथा यातायात स्टाॅफ की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *