- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फायनल मैच में विधायक इलेवन को हराया
समैया पागे/ बीजापुर। जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा स्थानीय मिनी स्टेडियम में विगत 28 जनवरी से आयोजित रात्रिकालीन अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 4 फरवरी को फायनल मैच के साथ संपन्न हो गयी। स्वास्थ्य विभाग और विधायक एकादश के मध्य हुए इस फायनल मैच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधायक इलेवन को 9 रन से परास्त कर विजय हासिल किया। इस अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों सहित पत्रकार एकादश, विधायक एकादश के कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया और लीग मैच, क्वार्टर फायनल तथा सेमी फायनल मैच में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। संध्या से होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का खेलप्रेमी दर्शकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता के फायनल मैच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओव्हर पूरा करने के पूर्व ही 72 रन बनाकर ऑल आऊट हो गयी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी विधायक एकादश की टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक आऊट हो गये और निर्धारित ओव्हर में 73 रन नहीं बना पाये। इस तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधायक एकादश को 9 रन से हराकर विजय हासिल किया। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए नगर के दर्शक भी रात्रि तक मिनी स्टेडियम में उत्साह के साथ डटे रहे और बाजे-गाजे के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर ने विजेता एवं उप विजेता टीम सहित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को ट्राफी सहित 21 हजार रूपए नकद पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विधायक एकादश के वासु, बेस्ट कैचर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वन विभाग के इन्द्रजीत भगत, बेस्ट बाॅलर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विधायक एकादश के केशव तोगर, मेन हीटर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वन विभाग के संजय मज्जी और फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग के जितेन्द्र तोकल को प्रदान किया गया।