विकास अग्रवाल/ खरसियां । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्र्योदशम राष्ट्रीय अधिवेशन अभ्युदय प्रान्त की भुवनेश्वर शाखा के आतिथ्य में ओड़िसा प्रान्त में जगन्नाथ स्वामी की नगरी जगन्नाथपूरी में होने जा रहा है। जिसमे जोन क्रमांक 4 (छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उड़ीसा) शामिल है इस ज़ोन क्रमांक 4 से उड़ीसा काटाभांजी के मनीष अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे है। वर्तमान में मनीष अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष के दायित्व को बखूबी से निभा रहे है मनीष के कार्यकाल में कई राष्ट्रीय पुरस्कार और अखिल भारत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार भी इनकी शाखा ने प्राप्त कर पूरे ओडिशा को गौरवान्वित कर समाज का नाम रोशन किया। जयकिशन अग्रवाल ( निवृतमान प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच) ने भी अपना समर्थन मनीष अग्रवाल को देते हुए कहा आपके द्वारा अपनी शाखा और प्रान्त में जो कार्य किये है निश्चित रूप से आपको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने में मददगार साबित होगा मनीष के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से छत्तीसगढ़ मायुम को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े आयोजन करने की दिशा मिलेगी।
मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मनीष अग्रवाल को खरसिया मायुम शाखा के पूर्व अध्यक्ष महेश मित्तल और उनके साथियों का मिल रहा भरपूर सहयोग महेश ने बताया में प्रदेश भर की अधिकांश शाखाओं के संपर्क में हूँ और मुझे सभी लोगों ने आश्वासन दिया मनीष अग्रवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने का, महेश मित्तल ने बताया बहुत जल्द मनीष अग्रवाल का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है आगे की रणनीति तय करली गई है और मनीष अग्रवाल की जीत सुनिश्चित है।