- कोयला तस्करों स्वयं की कोयला खदान कर रहे संचालित
- विभागीय कार्यवाही के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद
- इन तस्करों पर अब तक नहीं हुई कोई बड़ी कार्यवाही
- उच्च कोटि के कोयला होने पर पूर्व में उत्तरप्रदेश सहित कई जिलों में किया जा रहा तस्करी
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : क्षेत्र के ग्राम गुमगरा परसोली अमेरा कटकोना में विगत 15 वर्षों से तस्करों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से बेखौफ कोयले का खदान संचालित करते हुए कोयले की तस्करी की जा रही है गौरतलब है कि कोयला तस्करों के द्वारा ग्रामीणों की मदद गड्ढे खोदकर कोयला निकालकर मोटरसाइकिल एवं साइकलो में कोयले को एक जगह एकत्र कर ट्रैक्टरों एवं मिनी ट्रक के माध्यम से कोयले की तस्करी विकासखंड के कई ग्रामों सहित जिलों में कोयले की तस्करी की जा रही है। विभागीय कार्रवाई नहीं होने से कोयला तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पूर्व में रात के अंधेरों में कोयले का अवैध उत्खनन किया जाता था परंतु अब तो स्थिति यह है कि सुबह से ही तस्करों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से बेखौफ होकर कोयला निकालकर दिन भर मोटरसाइकिल तथा साइकिल के माध्यम से कोयले को एकत्रित किया जाता है रात होते ही ट्रैक्टरों तथा मिनी ट्रक के माध्यम से कोयले की तस्करी की जाती है। लखनपुर पुलिस तथा राजस्व अमला के द्वारा लगातार अवैध कोयला उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जेसीबी के माध्यम से रास्तों तथा गड्ढों को भरा गया तथा ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई थी।
पूर्व मे दूसरे राज्यों में की जाती थी कोयला तस्करी
लखनपुर क्षेत्र के ग्राम गुमगरा परशोडी ,कटकोना ,अमेरा में उच्च कोटि के कोयला होने के कारण पूर्व में तस्करों के द्वारा साठ गाँठ करते हुए ट्रक के माध्यम से दूसरे राज्यों में कोयला की तस्करी की जाती थी। फिलहाल अभी तस्करों के द्वारा सरगुजा सूरजपुर जिले में अवैध कोयला खापाया जा रहा है।
विभागीय कार्यवाही के अभाव में कोयला तस्करों के हौसले बुलंद
जिस तरह से लखनपुर क्षेत्र के इन 4 ग्रामो में कोयले का अवैध उत्खनन कर तस्करी किया जा रहा है विभागीय कार्यवाही के अभाव में कोयला तस्करों के हौसले बुलंद हैं अब तक इन 15 सालों में विभाग की ओर से कोई बड़ी कारवाही इन तस्करों के द्वारा नहीं की गई है। कोयला के अवैध उत्खनन तथा तस्करी पर अंकुश लगाने विभाग की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है। आज भी कोयला तस्करों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं सायकल के माध्यम कोयला एकत्रित कर रात के अंधेरे में क्षेत्र के ईट भट्ठा में कोयले की तस्करी की जा रही है।
राजस्व एवं पुलिस अमला के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन अंकुश लगाने की गई कार्यवाही
कुछ दिनों पूर्व नायब तहसीलदार के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए रास्तों को जेसीबी के माध्यम से खुदवा कर गड्ढों में पानी और मिट्टी का भराव किया गया था। तो वहीं एसडीओपी श्रीमती चंचल तिवारी के द्वारा कुछ दिनों पूर्व परसोली नदी किनारे अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जेसीबी के माध्यम से रास्तों को बंद करते हुए गड्ढों में मिट्टी का भराव किया गया था तो वहीं एसडीओपी चंचल तिवारी ने कोयले के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही करने की बात कही थी।
एसडीओपी चंचल तिवारी
इस संबंध में एसडीओपी चंचल तिवारी से चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया कि कोयला तस्करी रोकने लगातार कोशिश की जा रही है। पूर्व में ईंट भट्टा संचालकों की बैठक लेने के साथ ही सभी अवैध खदानों को पाट दिया गया था।तस्करी रोकने गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।