प्रांतीय वॉच

बिहान योजना से प्रशिक्षण लेकर छुरा क्षेत्र की महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

  •  राजिम माघी पुन्नी मेले में खनकेगी छुरा क्षेत्र की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित कंगन की खनक
यामिनी चंद्राकर/ छुरा :  गरियाबंद जिला अंतर्गत विकास खण्ड छुरा में बीआरसी ग्रामीण उद्यमिता परियोजना बिहान छुरा में सुश्री रुचि शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में बीपीएम SVEP एवम कुडंबश्री नेशनल रिसोर्स पर्सन मेंटर की सहायता से सात दिवस का चूड़ी एवम कंगन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रीय 25 दीदियों शमिल हुई जिसमे 25 दीदी अलग अलग समूह ग्राम दादरगांव,चरोदा,कांसिंघी, बोर्रा बांधा,जनपद सदस्य खिलेस्वरी भी शामिल हुई थी समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है सांथ महिलाओं को समूह से जोड़ना लक्ष्य है। ताकि ये महिलाएं समूह में रोजगार के लिए कुछ कार्य करके आर्थिक तंगी दूर कर सकें। सक्रिय महिलाओं को प्रशिक्षण में जोर दिया जा रहा है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा इनदिनों महिला समूह के क्रियाकलापों पर विशेष नजर रखें हुये हैं शासन के विभिन्य वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है जिससे बैंकों से लोन लेकर आजीविका के साधन तैयार कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। समूह से जुड़ी महिलाओं को शासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कौशल संबंधी विभिन्न हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बनने रोजगार के कार्य शुरू करें,ताकि महिलाओं को रोजगार मिले।गौरतलब हो कि विगत दिनों बिहान शाखा के 7 दिवस के प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत विकास खण्ड छुरा के कुसुमबुडा क्लस्टर के तुमगांव की दीदियां द्वारा चूड़ियां और कंगन का निर्माण कार्य शुरू किया हैं जिसे तैयार कर आज जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा को सप्रेम भेंट देने पहुंची थी जिसे सुश्री शर्मा ने स्वीकार कर पांच जोड़ा कंगन भी स्वयं के खरिदा,वंही तुमगांव की निवासी श्रीमती निर्मल साहू ने बताया कि अभी हम कंगन बना रहे हैं हम 18 दीदियों को बिहान से प्रशिक्षण मिला था हम अभी कंगन निर्माण कार्य मे लगे हैं अभी इतना ही निर्माण कर पाए है हमारे कंगन की बहुत डिमांड हैं और सारे कंगन हांथो हाँथ बिक जाते हैं और अभी हमने ऑनलाईन कच्चा माल की दिल्ली से खरीदी की हैं और हम राजिम के पुन्नी मेला में भी स्टाल लगाकर  अपने कंगन की बिक्री भी करेंगे।
जिससे हम अपना परिवार चला सके और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके।श्रीमती सुखवती देवी कुसुमबुडा क्लस्टर अध्यक्ष ने बताया कि विकास खण्ड छुरा अन्तर्गत बिहान योजना से विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं जैसा कि अभी हमारी दीदियों के द्वारा ज्वेलरी डिजाइनिंग व चूड़ियों का निर्माण किया जा रहा हैं दीपावली के समय मटका दिये भी बनाये गए थे सांथ ही पूजा की टोकरी बनाई गई जिसमें पूजा में उपयोग होने बाली संपूर्ण सामग्री रखी होती हैं,सांथ ही दीदीयों के द्वारा कृषि कार्य भी किया जा रहा हैं क्षेत्र में चलती फिरती किराना व्यवसाय भी किया जा रहा हैं तो कुछ दीदियां बैंक सखी के रूप में काम भी कर रही हैं जंहा बैंक नही हैं वँहा दीदियां पहुंच कर ट्रांजेक्शन का काम कर रही हैं।कई दीदियां कपड़ा व्यवसाय से लेकर बड़ी किराना दुकान का भी संचालन कर रही हैं सांथ कई सार्वजनिक कार्यो में दीदियां बड़चड़कर हिस्सा लेती हैं महिलाएं स्व सहायता समूह के माध्यम से जुड़कर स्वयं का व्यवसाय कर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही हैं जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।
क्या कहते हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी(डिप्टी कलेक्टर) सुश्री रुचि शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसमें महिलाओं को मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह के रूप में गठित करके उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है ताकि वह अपनी आजीविका आसानी से चला सके ग्रामीण आजीविका मिशन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे छत्तीसगढ़ में बिहान जिसे  एसआरएलएम स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इसे ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार  द्वारा सन 2011 में लॉन्च किया गया था जिसे सन 2016 में दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के नाम से जाना जाता है इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी को कम करना है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिला एवं युवतियों को एक SHG (Self Help Group) स्वयं सहायता समूह के रूप में गठित किया जा रहा है और उन्हें प्रेरित कर स्वरोजगार के लिए जोड़ा जा रहा है।
इन समूहों का गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा NRLM के अंतर्गत सभी जिलों के जनपद स्तर पर कर्मचारी और अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन एवं समूह में किस प्रकार से कार्य किया जाना है सब जानकारी उन्हें प्रदान करते हैं। और समय-समय पर उनकी बैठक लेकर उनकी समस्याओं को जानकर निवारण करते हैं। सुश्री शर्मा ने आगे बताया कि बिहान बाज़ार समूह के महिलायों को एक प्लेटफार्म व सुविधा प्रदान करता है जिसमे वह अपने बनाये हुए प्रोडक्ट को बेच सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *