प्रांतीय वॉच

हड़ताल से घर वापस लौटी रोजगार सहायिका खाई जहर जांच में जुटी पुलिस

प्रकाश नाग/ केशकाल : पूरे छत्तीसगढ़ में सचिव और रोजगार सहायको का हड़ताल जारी है और अब तक मांग पूरा नही होता देख विगत दिनों से इनका क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बडेराजपुर जनपद क्षेत्र में भी सचिव और रोजगार सहायको हड़ताल जारी है। इसी बीच एक रोजगार सहायिका द्वारा हड़ताल से घर लौटने के पश्चात जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे समय रहते अस्पताल पहुंचाए जाने के चलते उक्त रोजगार सहायिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बडेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में रोजगार सहायिका पद पर कार्यरत तन्नू मरकाम उम्र 30 वर्ष जो कि गुरुवार को भी पुरा दिन विश्रामपुरी मुख्यालय में चल रहे हड़ताल में शामिल थी। हड़ताल समाप्त होने के बाद रोजगार सहायिका सीधे अपने घर ओड़कापारा पहुची और अपने कमरे में चली गयी। कुछ देर बाद जब परिवार वाले उसके कमरे में गए तो रोजगार सहायिका अचेतावस्था में थी जिसके देख कर तुंरत 108 का बुलाया गया और तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरो के द्वारा तुंरत उपचार करते हुए जहर को बाहर निकाला गया।

स्थानीय प्रशासन में मचा हड़कंप प्रशासनिक अमला पहुंची अस्पताल
घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में विश्रामपुरी अस्पताल में रोजगार सहायिका तन्नू मरकाम की हालत देखने नायाब तहसीलदार, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत सीईओ पहुंचे। जिसके बाद उक्त रोजगार सहायिका को उचित ईलाज के लिए लगभग 10 बजे रात्रि ही जिला अस्पताल कोंडागांव के लिए रेफर कर फ़िया गया। फिलहाल पीड़िता की स्तिथि सामान्य बताई जा रही है। इधर विश्रामपुरी पुलिस समेत विभागीय अमला रोजगार सहायिका के द्वारा अचानक जहर का सेवन करने का कारण पता करने में जुट गया है। केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि रोजगार सहायिका द्वारा जहर सेवन करने की सूचना मिली है, जहर सेवन करने का निजी कारण भी हो सकता पुलिस जांच कर रही है अभी रोजगार सहायिका का उपचार जिला अस्पताल में जारी है तथा वह खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *