- परिवार की मुखिया स्व अजीत जोगी के ना होने के कारण कार्यक्रम में माहौल भावुक दिखा
- मेरे बाबूजी जोगीजी सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे – अमित जोगी
- जोगी परिवार न कभी कमजोर था ना कमजोर होगा – अमित जोगी
- सरकार किसानों के धान का एक एक दाना खरीदे और एकमुश्त 2500 रुपये का भुगतान करे – अमित जोगी
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/ रायपुर/ बिलासपुर : पैतृक ग्राम जोगीसार में जोगी परिवार के द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नवाखाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बार परिवार की मुखिया स्वर्गीय अजीत जोगी के ना होने के कारण कार्यक्रम में माहौल भावुक दिखा। बुधवार को जोगी परिवार के द्वारा जोगीसार में नवाखाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। जोगी बाबा के मंदिर में कोटा की विधायक डॉ रेणु जोगी एवं स्वर्गीय अजीत जोगी के बेटे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पूजा अर्चना कर पारम्परिक तरीके से धान की बालियों को जोगी बाबा को समर्पित किया। उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि पहली बार परिवार के मुखिया स्व अजीत जोगी की अनुपस्थिति में नवाखाई का कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे बाबूजी स्व अजीत जोगी आज भले ही नहीं है लेकिन वह सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे बाबूजी के स्वर्गवास के बाद कुछ लोगों को लगता है कि जोगी परिवार कमजोर हो गया है लेकिन मैं ऐसे लोगों को बता देना चाहता हूं कि जोगी परिवार न कभी कमजोर था ना कमजोर होगा। हमसे हार की डर के कारण ही छल पूर्वक मुझे चुनाव के मैदान से बाहर कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि मरवाही में कांग्रेस की जीत को मैं जीत नहीं मानता, यदि हमें हराकर जीतते तो जीत कहलाती। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी कभी भी अपने को यहां के विधायक के रुप में नहीं देखते थे बल्कि वह अपने आप को आप लोगों का कमिया मानते थे। अमित जोगी ने कहा कि 20 वर्षों में पहली बार मरवाही क्षेत्र से जोगी परिवार का विधायक विधानसभा में नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे बाबूजी ने वर्ष 2001 में हिंदुस्तान में पहली बार धान की खरीदी की शुरुआत की थी लेकिन प्रदेश की सरकार गिरदावरी कर धान का रकबा कम कर दी है जिसके कारण किसान परेशान हैं वह अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं। बारदाने की कमी के नाम पर भी किसानों को परेशान कर धान खरीदी केंद्र से लौटा दिया जा रहा है। अमित जोगी ने मांग किया कि शासन किसानों का खेल धान का एक-एक दाना खरीदे और 25 सौ रुपए का एकमुश्त भुगतान करे। स्वर्गीय जोगी की पत्नी कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने भावुक होकर कहा कि यह ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। ईश्वर की मर्जी को सभी को मानना पड़ता है आज पहला अवसर है जब स्वर्गीय जोगी के बिना नवाखाई कार्यक्रम परिवार में हो रहा है। नवाखाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामशंकर राय, अशोक नगाईच, रामनिवास तिवारी, अरुणा गणेश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, सुनील गुप्ता, निर्माण जायसवाल, आशीष रमेश केशरी, शंकर पैकरा, जनभान सिंह पैकरा, लखन सिंह गौटिया, सुखसागर सिंह, दिल प्रसाद पैकरा, संतोष साहू, मुरारी कश्यप, प्रदीप श्रीवास्तव, गणेश पांडे, राजकुमार रजक, छत्रपाल यादव इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित थे।