पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर एंव युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, गरियाबंद जिला अध्यक्ष संदीप सरकार आज मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास युवा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही मैनपुर पहुचे नगर के सीमा आमापारा में जोरदार आतिशबाजी कर फुलों की बारिश करते हुए स्थानीय युवा कंाग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताआंें ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया लगभग 02 किलोमीटर पैदल पुरे मार्गभर फुलों की बारिश की गई और भूपेश बघेल जिंदाबाद युवा कंाग्रेस जिंदाबाद के नारों से पुरा नगर गुंज उठा। सामुदायिक भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी, राष्ट्रीय महासचिव एकता ठाकुर, युवा कंाग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव, राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष चकेश्वर गढपाले, गरियाबंद जिला के युवा कांग्रेस प्रभारी प्रविण कल्ला, प्रदेश सचिव अमित मिरी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू, यशंवत साहू व वरिष्ठ कांग्रेस जन बडी संख्या मंे उपस्थित थे कार्यक्रम के शुभारंभ मंे गरियाबंद जिला अध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व मेें 50 किलो गजमाला फुलों के हार से प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढी का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी युवा कंांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी परिवार और संगठन की बात करंेगेें, युवा कंाग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ताआंे को गांव गांव पहुचकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पिछले दो वर्षो में छत्तीसगढ के भूपेश बघेल के सरकार द्वारा जो गांव गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गो के हितो के लिए कार्य किया है, इसके बारे में बताना है, और लोगो को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है श्री पांढी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कल 136 वा स्थापना दिवस मनाया है यह सबसे पुरानी और विशाल पार्टी है, देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस के नेताओ ने जेल गये, लाठिया खाई, गोली खाए तब कही जाकर अंग्रेली हूकूमत से इस देश को आजादी मिली है, कांग्रेस पार्टी के नेता और हमारे पूर्वजों ने इस देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना बलिदान दिया है, आज 21 वी सदी का भारत महाशक्ति शाली बनने जा रहा है, यह कांग्रेस पार्टियों के नेताओं की बलिदान का देन है, उन्होने जन संवाद के माध्यम से संकल्प दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक चुनकर लाना है। राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यहा युवा कांग्रेस के काफी सघर्षशील पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान किया गया है, यह सम्मान उनके द्वारा पार्टी के लिए किये गये कार्यो के कारण उन्हे दिया गया है, उन्होने कहा कि केन्द्र के भाजपा सरकार भ्रष्ट्र सरकार है लोकतंत्र और सरकारी संस्थाआंे को बचने का कार्य भाजपा कर रही है, हम सब को इस कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प लेना है कि 2024 में हम सब के नेता राहूल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। युवा कंाग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि आज इस क्षेत्र में युवा कांग्रेसियों का उत्साह को देखकर ऐसा लगा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक बनाना तय है, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार पहली सरकार है, जो 2500 सौ रूपये में धान खरीद रही है, गोबर खरीद रही है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि भगवान राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है,लेकिन भगवान राम हमारे लिए आस्था है, आज छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार 137 करोड रूपये की लागत से रामगमन पथ मार्ग का निर्माण कर रही है। कार्यक्रम को युवा कंाग्रेस के मिलिन्द गौतम, चकेश्वर गढपाले, प्रवीण कल्ला, जिला पंचायत के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस नेता जनक धु्रव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर मनोज मिश्रा, युवा कंांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ऐश्वर्य युद, नीरज ठाकुर, अल्तमस खान, समत खान, मक्कु दिक्षित, आकाश दिक्षित, अमृत पटेल, सांमत शर्मा, पकंज मांझी, तनवीर राजपुत, निहाल सिंह नेताम, निखिल जगत, गौरव बाम्बोडे, आयुब रजा, सुकचन्द्र बेसरा, बनंिसह सोरी, अजय बाजपेयी, नजीब बेग, रामकृष्ण धु्रव, युगल पांण्डेय, यशंवत यादव, नुतन मरकाम, आकाश प्रधान, चिराग ठाकुर, हरिश्वर पटेल, दीनू पटेल, निखिल जगत सहित पुरे गरियाबंद जिले से व क्षेत्र से हजारों की संख्या मंे युवा कंाग्रेेस के कार्यकर्ता काग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
- ← निर्मल कलस्टर की महिलाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष से भवन हेतु किया मांग
- पैतृक ग्राम जोगीसार में नवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुआ जोगी परिवार →