पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 04 किमी दूर रायपुर देवभोग मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग फुलझर घाटी में आज शनिवार शाम 5 बजे के आसपास एक मोटरसायकल अनियंत्रित होकर मोड़ में फिसल गई जहां वाहन सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये घायल युवको को संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को शाम 5 बजे के आसपास मैनपुर निवासी दो युवक आशीष विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष एवं समीर खान पिता वाहिद खान उम्र 20 वर्ष नगरी से वापिस मैनपुर आ रहे थे तभी फुलझर मोड़ पर मोटरसायकल के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से वाहन सवार दोनो युवक सड़क किनारे दूर जा गिरे वाहन के फिसलने से आशीष के हाथ पैर व अंदरूनी चोट लगी है वही मोटरसायकल के पीछे बैठे समीर के सिर, आंख के पास, हाथ व पैर मे गंभीर चोटे आई है घायल युवको को संजीवनी 108 वाहन के माध्यम से प्रारंभिक उपचार हेतु मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से दो युवको को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है।
- ← जिला कांग्रेस ने छगेन्द्र सिन्हा को सौंपा केशकाल विधानसभा के मीडिया प्रभारी का दायित्व
- शहर से पकड़े गए मवेशियों को स्थानांतरित किया गया गौठान →