- कलेक्टर सर के गौ अभ्यारण्य की परिकल्पना हो रही साकार-आयुक्त आशुतोष पांडेय
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने आज से शहर में आवारा एवम घुमंतू पशुओं को निगम की टीम द्वारा काऊ केचर से पकड़वाकर गौ अभ्यारण्य, गौठान में स्थानांतरित कराया गया। गौरतलब हो कि 19 एकड़ में घुमंतू आवारा पशु जिनके कारण शहर के यातायात बाधित होते है पशु मालिक जिनके लिये बेपरवाह हो जाते है,को ब्यवस्थित करने की मंशा से जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने संबलपुरी स्थित स्वच्छ वातावरण युक्त स्थल जहां पशुओं के चारे की भी भरपूर सुविधा है में गोठान हेतु कार्ययोजना तैयार की और आज से निगम की टीम द्वारा शहर के पशुओ को काऊ केचर में डलवाकर राज्य सरकार की गौठान योजना को धरातल में उतारा।छतीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के तहत गायों को गोठान में रखकर गोबर से जैविक खाद बनाना,दिया बनाना आदि कार्यो को निष्पादन करने की योजना है गोठान में भी पशुपालक अपने घर से गोबर लाकर क्रय करेगे जिससे उनके खाते में 2 रु किलो के भाव से उनके खाते में पैसे जमा होंगे, इस प्रकार पशुपालक,किसान स्वावलंबी बनेंगे। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि जो हमारा संबलपुरी में गौठान तैयार हुआ है जो गौ अभ्यारण है उसकी परिकल्पना कलेक्टर सर ने की है वह लगभग साकार होने की स्थिति में है निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं और रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा निगम होगा जो आवारा मवेशियों से मुक्त होगा इसके लिए पर्याप्त रूप से मुनादी भी कराई गई है कि जो लोग अपने जानवरों को खुले में छोड़ देते हैं उन्हें बांध कर रखें और ऐसा करने में विफल रहते हैं तो इन सारे मवेशियों को संबलपुरी गौठान में ले जाया जाएगा वहां उनकी देखरेख की जाएगी साथ ही वहां पर स्व सहायता समूह के माध्यम से खाने रहने का उचित व्यवस्था पूरी तरह से तैयार किया गया है इस सिलसिले में आज लगभग 20 से 25 गायों को हमने पकड़ना स्टार्ट किया है आगामी दिनों में शहर आवारा मवेशियों से मुक्त होगा इससे इनके कारण होने वाले दुर्घटना पर रोक लगेगी साथ ही जो रोग ग्रस्त होते हैं खाने पीने नहीं पाते उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी साथ ही गौठान में आजीविका मूलक संसाधन डेवलप किए जाएंगे जिससे हमारे स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी।