तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलतें स्कूल बंद है। ऐसे में गांव के चौक-चौराहों में मोहल्ला क्लास लगाकर पढ़ाई हो रही है। ब्लॉक के ग्राम कोलिहापुरी (नवागांव) में प्राइमरी स्कूल की प्रधान पाठक ष्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में अन्य षिक्षक व युवा मोहल्ला क्लास लगाकर पढ़ाई करा रहे है। मोहल्ला क्लास के संचालन के लिए षिक्षा मित्रों को पाठ्य सामग्री व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मोहल्ला क्लास में सोनिया साहू, चंद्रकांता खुटेल, षानू साहू, संतोश कंवर, हुमन लाल वर्मा रोजाना अपनी सेवा दे रहे है। साथ ही अन्य षिक्षक जितेंद्र साहू, पूर्णिमा देवांगन, दुर्गा यादव, दुर्गा चंद्रवंषी, संध्या मिश्रेकर सहयोग व मार्गदर्षन कर रहे है।
कोलिहापुरी के मोहल्ला क्लास में गांव के युवा दे रहे सेवा
