प्रकाश नाग/ बाँसकोट/केशकाल : एक बार फिर से कोंडागांव पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जैसा कि हमने देखा है कि कोरोना महमारी के दौरान कोण्डागांव पुलिस के द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्य किये गये थे। इसी तारतम्य मे आज शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर एक बार फिर से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। जिसमे कोण्डागांव पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर आज शहीद पुलिस स्मृती दिवस के अवसर बांसकोट पुलिस द्वारा शहीदो के घर जाकर उनके परिवार वालो से मिलकर उनका हालचाल पुछा गया व उनकी समस्या जानी गई और उनका सम्मान करते हुए उन्हे श्री फल के साथ शाल भेट की।
बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस ने 16 पंचायतों के जरूरतमंदों को भेंट की चादर
बाँसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि आज शहादत दिवस के अवसर पर हमारे द्वारा स्टाफ के साथ चौकी क्षेत्र में आने वाले 16 ग्राम पंचायतो में ऐसे गरीब तबके के लोग जिनके पास इस ठंड के मौसम में ओढने के लिए ठीक से चादर भी नही है, ऐसे लोगो को खोज कर ग्राम प्रमुखो के साथ उन्हें कंबल बांटा गया व बताया गया कि अब से वे अपनी गाड़ी में ऐसे ही 10 कंबल हमेशा अपने साथ रखेगे जो कही भी ऐसे ही जरूरतमंद लोगो के मिलने पर उन्हें कंबल देगें व संपन्न लोगो यह काम करने को आग्रह किया।
बाँसकोट पुलिस के इस पहल की हो रही है सराहना
इस दौरान कंबल बाटते समय उस रास्ते से गुजर रहे फरसगांव के महावीर क्लाथ सेंटर के संचालक हरिश बफना/गप्पु सेठ द्वारा यह देखकर वहा रूकें और कहा आज से मैं भी अपने कार में ऐसे ही 10 कंबल रखूंगा और जरूरतमंद लोगों की मदद करूंगा। शहीद पुलिस स्मृति दिवस पर बाँसकोट चौकी प्रभारी के इस मानवता भरे नेक कार्य की स्थानीय लोगों के साथ साथ जिले भर में काफी सराहना हो रही है।