प्रांतीय वॉच

बड़ी मात्रा में अवैध गांजा के साथ भिलाई का एक तस्कर गिरफ्तार

  • छूरा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता
यामिनी चंद्राकर/ छुरा :गरियाबंद जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अवैध गांजा तस्करी पर लगाम लगाने जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज छूरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है छूरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी की सफेद कलर की स्कॉर्पियो में ओडिशा से गांजा की खेप राजधानी के लिए छूरा के रास्ते से निकल रही है जिसकी सूचना छूरा थाना प्रभारी ने अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपने दलबल के साथ कुसुम मुड़ा चौराहे पर सघन चेकिंग के दौरान ब्राउन कलर की महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी सीजी 04 सी जेड 2700 को  रोक कर चालक से जब पूछताछ की गई तो वाहन चालक द्वारा पुलिस को गोलमोल जवाब देने पर पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ करते हुए गाड़ी की तलाशी ली तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो के पीछे सीट के नीचे टिन का टंकी बना हुआ था जिसे खोलने पर टंकी के अंदर से भूरे कलर के टेप से लीपटा हुआ 7 पैकेट गांजा निकला साथ ही चालक के पीछे सीट के नीचे भूरे कलर के टेप से लिपटा हुआ 13 पैकेट गांजा वही बीच सीट के पिछले  हिस्से मैं छुपा कर रखा गया 12 पैकेट गांजा बरामद हुआ कुल टोटल गाड़ी से 32 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया इस संबंध में छूरा थाना प्रभारी  राजेश जगत ने बताया की आज दिनांक 21/10/2020 को मुखबीर से सूचना मिली थी की एक ब्राउन कलर की महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन से उड़ीसा से होकर छूरा होते हुए राजधानी के लिए निकली है जिसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को देते हुए उनके मार्गदर्शन में कुसुम मुड़ा चौराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताएं अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन को पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा गोलमोल जवाब देने पर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 32 पैकेट अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए लवदीप देओल पिता भूपेंद्र देओल उम्र 21 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई थाना जामुन जिला दुर्ग को अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से कुल 32 किलो 460ग्राम गांजा जिसकी कीमत 3 लाख 24360 के साथ स्कॉर्पियो वाहन जिसकी कीमत 40,0000 जब्त करते हुए आरोपी लवदीप के विरुद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत कारवाही करते हुए गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उप जेल गरियाबंद भेज दिया गया इस पूरी कारवाही में छूरा थाना प्रभारी राजेश जगत, श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, रेवाराम ध्रुव, नरेंद्र साहू, हरिहर साहू, दयानंद गौर, अशोक मिंज, नगर सैनिक हरि सिंह कवर ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *