जानिसार अख्तर/लखनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला महुआ टिकरा में 11 अक्टूबर की सुबह लगभग 7:00 बजे पेड़ काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक गिरधारी सिंह पैकरा पिता कन्हाई राम पैकरा उम्र 22 वर्ष ग्राम जंमगला महुआ टिकरा निवासी जो अपने घर के कोठार में लगे इमली पेड़ की डगाल काट रहा था इस दौरान लड़की ढकाल विद्युत तार में गिर गया।पेड़ के डगाल में फंसे विद्युत तार को छोड़ा रहा था इस दौरान करंट की चपेट में आ गया ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 टीम सूचना दी सूचना मिलते ही लखनपुर 112 की टीम के हरीश रजक तथा चालक रामदास के द्वारा तत्परता दिखाते हुए ग्राम जंमंगला पहुंच करंट की चपेट मे आये युवक को तत्काल उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना लखनपुर थाने में दी। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
पेड़ काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत
