प्रांतीय वॉच

गांजा बेचे जाने की केस में फंसाने की धमकी देकर मांग की 2 लाख की रिश्वत, 1 नाबालिक सहित 5 गिरफ्तार

  • मामले में थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा के दो आरक्षक भी शामिल

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल। गांजा मामले में प्रार्थी को धमकाने व रूपयों की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी राजकुमार टांडी निवासी हड्डासरा पुलिस चौकी बलौदा जिला महासमुंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की इसके मोबाईल पर भांजा नरेश कुम्भर के मोबाईल से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति स्वयं को पुलिस वाला बताया और बोला की नरेश कुंभर व महेश्वर महानंदा को गांजा के साथ पकड़े है दो लाख रूपये देंगे तभी छोडेगें नही तो जेल भेज देंगे कहकर धमकी दिये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई. के. एलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल एवं संजय तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के निर्देशन पर थाना प्रभारी तारेश साहू उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) एवं राजेश साहू निरीक्षक के नेतृत्व में प्रार्थी से हिकमा तामिली से पूछताछ कर तथा आरोपीयो द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाईल को ट्रेस कर आरोपीगणो को ग्राम छिर्रा से पकड़ा गया। उसके पास से प्रार्थी के भांजे नरेश कुम्भर तथा महेश्वर महानंदा को बरामद किया गया तथा आरोपियो की निशानदेही पर प्रार्थी के भांजे मोटर सायकल को शिवरीनारायण पेट्रोल पंप के पास बरामद की गई। आरोपीगण *01. सुजीत रात्रे पिता बोदो रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन शिवरीनारायण वार्ड क्र. 15 सेठीनगर जांजगीर चांपा (छ0ग0), 02 राहुल श्रीवास उर्फ मांटु पिता गोपाल श्रीवास उम्र 19 वर्ष साकिन भाटापारा वार्ड क्र. 04 बिर्रा, थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) 03. विधि से संघर्षरत एक बालक।* मामले में अन्य दो आरोपियों में थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में पदस्थ दो आरक्षक भी शामिल थे जिनके नाम *04. आरक्षक जनक कश्यप पिता गवाही लाल कश्यप उम्र 32 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0), 05. आरक्षक पति राम यादव पिता शनीराम यादव उम्र 33 वर्ष साकिन मिस्दा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0)* को दिनांक 11.10.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *