रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सीएसआईडीसी) के एमडी अरूण प्रसाद समेत कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों कार्पोरेशन के एक इंजीनियर की कोरोना से मौत हो गई थी. हालात के मद्देनजर दफ्तर को बंद कर दिया गया है.
जनसंपर्क विभाग में कोरोना के कोहराम के बाद अब तेजी से सरकार के दूसरे विभागों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सीएसआईडीसी में भी एमडी से लेकर नीचले स्तर के कर्मचारी तक कोरोना की जद में तेजी से आ रहे हैं. आलम यह है कि एक बड़ा मैनपावर इन दिनों आइसोलेट होने की स्थिति में है. कोरोना संक्रमण ने कामकाज पर बुरा असर डाला है. सीएसआईडीसी के मार्केटिंग विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराने से मना कर दिया है. जबकि यह विभाग ही ऐसा है, जिसका लोगों से सबसे ज्यादा मिलना जुलना होता है.
Related