सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ही दिन में दो आईपीएस अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक सुकमा एसपी और एडिशनल एसपी संक्रमित पाए गए है।बुधवार को दोनों अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस बात की जानकारी खुद सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने दी।उन्होंने कहा, ‘रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मैंने TruNat टेस्ट करवाया जिसने मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जो भी पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आए हों वो अपना टेस्ट कर लें एवं सावधानी बरतें।’इधर, सुकमा ASP सुनील शर्मा की भी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है।बता दें कि प्रदेश में अब तक कई IAS और IPS अफसर कोरोना की चपेट में आ चुके है। सुकमा की बात करें तो जिले में बड़ी तादाद में CRPF और पुलिस के जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं हाल ही में कोरोना विस्फोट के चलते सुकमा की सिटी कोतवाली सील भी की जा चुकी है।
सुकमा जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना…एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
