बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ विक्रोली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। शिकायत में रनौत के ट्वीट भी अटैच किए गए हैं। शिकायत में कंगना के वीडियो का भी जिक्र है। कंगना ने गुरुवार को अपने ट्वीट में शिवसेना पर निशाना साधा था। उन्होंने शिवेसना पर निशाना साधते हुए उसे सोनिया की सेना बताया।
उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुके हैं। जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो। संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।
इधर शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। मीडिया के सवाल करने पर उन्होंने कहा कि कंगना के ऑफिस की ये हालत बीएमसी ने की है। इसका शिव सेना से कोई लेना-देना नहीं है। आप बीएमसी कमिश्नर या मेयर से बात कर सकते हैं।