बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात दिन ब दिन बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं। हालात को देखते हुए बिलासपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। सेनेटाइजेशन केि लिए आगामी तीन दिनों तक के लिए सुनवाईस्थगित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर हाईकोर्ट को सेनेटाइज किया जा रहा है, जिसके चलते 7 सितंबर से 9 सितंबर तक किसी भी मामले में सुनवाई नहीं होगी। वहीं, इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद ने आदेश जारी कर दिया है।