नवागढ़ {संजय महिलांग संवाददाता}|जिले में दिन के दिन बढ़ते जा रहे कोविड-19 बीमारी वायरस का खतरा लेकिन शराब दुकानों में इसका कोई भी प्रकार नियम का पालन नहीं सोशल डिस्टेंस का खुलकर उड़ा रहे है धज्जियां शराब दुकान नवागढ़ में एक चीज और देखने को मिल रही है लोग गिरते पड़ते दुकान तक पहुंचते हैं क्योंकि रोड से शराब दुकान तक जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से बरसात के पानी में कीचड़ से भरा हुआ है कभी भी दुर्घटना होने का संभावना है लेकिन शासन-प्रशासन अपनी आंखें बंद कर रखा है .नवागढ़ अंग्रेजी शराब दुकान में अधिक रेट से बेच रहे हैं|
नवागढ़ शराब दुकान में कर रहे है मनमानी जो निर्धारित रेट रहता है उसको अधिक रेट से बेचा जा रहा है |