रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का किया गया रेस्क्यू, भिजवाया गया अस्पताल

Share this

बीजापुर। जिले में आफत की बारिश से लोग मुसीबत में फंस गए हैं. नदी नाले उफान पर होने के कारण इसमें हजारों लोग फंस गए हैं. इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इससे बीमार और गर्भवती महिलाएं अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं. भारी बारिश से भैरमगढ़ तहसील के केतुलनार के मरकट्टी नदी में भी बाढ़ आ गई. इसमें केतुलनार निवासी गर्भवती महिला बसंती कश्यप पति रतन कश्यप फंस गई. इसकी जानकारी होने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ ने गर्भवती समेत तीन ग्रामीणों को मोटर बोट से नदी पार कराया. महिला के पैर में चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया. वहीं एसडीआरएफ के बचाव दल ने मिनगाचल नदी के बाढ़ में फंसे 22 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को दोपहर में बाढ़ आपदा बचाव के तहत एसडीआरएफ ने बीजापुर तहसील के पेदाकोड़ेपाल में मिनगाचल नदी के बाढ़ में फंसे 22 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. इन ग्रामीणों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *