प्रांतीय वॉच

पहुंचविहीन ग्रामों में स्वयं सेवक संभालेंगे स्वच्छता की कमान ,शासन की योजनाओं का सीधे लाभ ले सकेंगे ग्रामीण

Share this
बीजापुर -: जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र जहां पर शासन-प्रशासन की पहुंच संभव नहीं हो पा रही है, वहां स्वयं सेवक द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने कमान संभालेंगे। राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन संचालक धर्मेश साहू के निर्देशन में जिले में स्वयं सेवकों का चयन किया गया। स्थानीय युवक-युवतियों को क्षेत्रीय भाषा में आनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 19 एव 20 अगस्त को अभिलाषा आनंद के मार्गदर्शन में प्रदाय किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण में गोंडी एवं हल्बी भाषा में स्वच्छता के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। स्वयं सेवको के माध्यम से शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा एवं शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि का भुगतान हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में दिया जा सकेगा। ऐसे ग्राम जहां चलित बायो शौचालय ग्रामीणों के उपयोग हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराये गये हैं, उसके उपयोग के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।
विदित हो कि अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर रखने एवं शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभांवित कराने में स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिससे ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का सीधे लाभ प्राप्त होगा। इस प्रशिक्षण में जिले के बेडेकाकलेड से लंकेश गोटा, सुरेश कुरसम, मद्देड से उमेश अनमुल, चिंगेर से चिन्नाराम कुडियम, बालसाय उज्जी, तालनार से अनंतराव, भैरमगढ़ प्रियंका कुडियम, केतुलनार अनिल आंगनपल्ली, कडेनार सुरेश भोगम, मोरमेड गुलशन मोरला, मिड़ते अनिता वाचम ने प्रतिभाग किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *