बीजापुर -: नक्सलियों ने 28 जुलाई से मनाए जाने वाली शहीद सप्ताह के ठीक एक दिन पहले नारायणपुर के कर्रेमेट्टा सीएफ कैंप पर नक्सलियों ने 27 जुलाई 2020 सोमवार को हमला किया। इस हमले में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माँझीगुड़ा निवासी जितेंद्र बागड़े हमलें में नक्सलियों से लड़ते-लड़ते वीर गति को प्राप्त हो गए । इसकी खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल वही आपस में एक-दूसरे को ढांढस बंध रहें थें । जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मांझीगुडा के श्मशान घाट में चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से वीर सपूत को परिवार ही नहीं बल्कि ज़िले के आला पुलिस अधिकारी नमः आंखों से अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।