मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :- कोरोना वाॅलिनटियर्स जनपद पंचायत मैनपुर एवं पुलिस विभाग की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव को देखते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही करते हुए नियमित मास्क लगाने की हिदायत दिया गया। जनपद पंचायत मैनपुर के कोरोना वाॅलिनटियर्स लेखापाल ऋषिकुमार ठाकुर एवं थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के निर्देशन में पुलिस टीम ने आज देर शाम तक मास्क नही लगाने, शोसल डिस्टेसिंग एवं निमयो का उल्लंघन करने वाले 23 लोगो से कुल राशि 2600 रू. राशि चालान के रूप मे वसूली किया गया है। इस दौरान पुलिस ने बगैर मास्क के वाहन चलाने वालो को सख्त हिदायत देते हुए 18 लोगों से बैगर मास्क पहने हुये वाहन चलाना, वाहन के पीछे बैठना तथा शोसल डिस्टेन्ट के नियमों का पालन नहीं किये जाने के फलस्वरूप चालानी कार्यवाही की गई।