रायपुर। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संघ के एक प्रमुख पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने से ठेकेदारों व अधिकारियों में हड़कंप मचा है। सक्रिय व प्रमुख पदाधिकारी इस दौरान ईएनसी सहित कई अधिकारियों व ठेकेदारों से भेंट कर समस्याओं को लेकर मीटिंग करते रहे। जिससे विभाग के अधिकारी ऑफिस काम छोड़कर फिलहाल घर बैठ गए हैं। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है उसके रोकथाम के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाने की मांग चारों तरफ से बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ सरकार के ढील देने के बाद लोग भी बेखौफ तरीके से बाजार और अन्य जगह आने-जाने लगे है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होने के बाद एम्स में इन दिनों ईलाज चल रहा है। कांग्रेस से जुड़े सक्रिय नेता ने इस दौरान पीडब्ल्यू विभाग के ईएनसी सहित कई पदाधिकारियों से मुलाकात भी की है। इन अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। कई लोगों की जांच-पड़ताल की मांग उठ रही है। दफ्तर को अघोषित तरीके से बंद कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संघ के नेता कोरोना संक्रमित, विभाग में हड़कंप
