प्रांतीय वॉच

13 जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 11 जुआडियानो से नगदी रकम 13,090/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त……

Share this

 

नवागढ़|{(संजय महिलांग)संवाददाता}पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा, थाना प्रभारी नवागढ अंबार सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.07.2020 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम रिसामली के नदी किनारे में कुछ लोग आम जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ पुलिस द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां कुछ जुआडियान पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 01 प्रकरण में 11 जुआडियानो 1. संजय सतनामी उम्र 39 साल साकिन गुनरबोड थाना बेमेतरा 2. विनोद चंद्राकर उम्र 25 साल साकिन बैजी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम 3. जीतू साहू उम्र 48 साल साकिन मरतरा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा 4. सत्यनाराण सतनामी उम्र 40 साल साकिन रमपुरा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा 5. देवेन्द्र टोण्ड्रे उम्र 35 साल साकिन हेमाबंद थाना दाढी 6. बेदराम यदू उम्र 48 साल साकिन तेन्दुभाठा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार 7. अंगद लोहार उम्र 50 साल साकिन दमईडीह थाना दाढी 8. ज्ञानीराम साहू उम्र 38 साल साकिन तोरा थाना नवागढ 9. इन्द्र कुमार राय उम्र 50 साल हेमाबंद थाना दाढी 10. साहेबदास सतनामी उम्र 34 साल साकिन हेमाबंद थाना दाढी 11. रामरतन साहू उम्र 40 साल साकिन तोरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 13,090/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह, प्र. आर. पवन सिंह, आर. रविकांत चंद्रवंशी, आर. पुना सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. ओंकार निर्मलकर, आर. कमलेश अंचल, आर. जगतारण नारंग एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। नये थाना प्रभारी के आने के बाद तेजी से कार्यवाही किया जा रहा है अपराधियों मैं खोफ बना हुआ है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *