रायपुर वॉच

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर के भटगांव विधानसभा का करेंगे दौरा

Share this

रायपुर । सीएम भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज सूरजपुर ( surajpur)जिले के भटगांव विधानसभा का दौरा करेंगे

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट ( tweet)

ट्वीट कर दी, और लिखा – आज भटगांव विधानसभा (जिला-सूरजपुर) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ।

इस दौरान-

📍ग्राम कुदरगढ़

📍ग्राम बिहारपुर

📍ग्राम लटोरी में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी। बता दें कि कि कल सरगुजा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री( chief minister) भूपेश बघेल से मिलने आज लगातार लोगों का तांता लगा रहा। उन्होंने विकासखंड मुख्यालय प्रतापपुर में लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा लोगों से रूबरू होकर उनकी बातें सुनीं। इस दौरान कई समाजों, संघों, जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने उनसे मिलकर अपनी मांगे रखी।

प्रदेशवासियों की समस्याओं ( problem)को जानने विधानसभाओं के दौरे पर निकले

मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों की समस्याओं को जानने-सुनने के लिए विधानसभाओं के दौरे पर निकले हैं। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण और आमजनों से संवाद उपरांत मुख्यमंत्री  बघेल ने आज अधिकारियों से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं( problem) का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस( police) की कार्यशैली भी लोगों को न्याय दिलाने की होनी चाहिए। त्वरित न्याय से लोगों को संतोष मिलता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *