रायपुर वॉच

देहरादून रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल

Share this

रायपुर। छग के सीएम भूपेश बघेल माना एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. और कहा कि मैं आज शाम उत्तराखंड के लिए निकल रहा हूं। कल वहां विधानसभा चुनावों के नतीज़ें निकलेंगे। मैं वहीं रहूंगा। हाईकमान ने मुझे ज़िम्मेदारी दी हैं.

बता दें कि चुनाव नतीजों से पहले तमाम पार्टियों ने एक बार फिर कमर कस ली है, अब सरकार बनाने और गठजोड़ को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. अब पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी नतीजों के ठीक बाद एक अहम बैठक बुलाने का ऐलान किया है. ये कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी. यानी इसमें वो तमाम नए विधायक भी हिस्सा लेंगे, जो जीतकर आएंगे. पंजाब कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि, 10 मार्च की शाम 5 बजे कांग्रेस भवन में विधायक दल की ये बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी चुने हुए विधायकों को शामिल होने की अपील की गई है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *