जन सेवा और समाजसेवी डॉ माधवी संतोष वस्त्रकार ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 भरनी जनपद सदस्य के लिए की प्रबल दावेदारी
बिलासपुर|डॉ माधवी संतोष वस्त्रकार यह केवल डॉक्टर के रूप में ही नहीं बल्कि समाजसेवी और जन सेवा के रूप में इनकी पहचान जानी जाती है। जिस तरह से इन्होंने मानव सेवा और समाज सेवा करके अपनी पहचान बनाई है जिसके लिए वहां के लोगों के द्वारा इनके सामाजिक योगदान और कार्यों की सराहना खूब की जाती है। यह क्षेत्र वस्त्रकार (महरा)समाज बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उनकी दावेदारी अत्यधिक प्रबल मानी जा रही है । समाज के प्रगति और उसके उत्थान के लिए उन्होंने पूरी समर्पण भाव से सेवा करने का संकल्प लिया है। समाज ने भी उनके इस समर्पण भरे विचारधारा और समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया है।एक शिक्षित और डॉक्टर महिला प्रगति की दिशा में क्षेत्र और समाज के उत्थान करने के लिए अपनी प्रबल दावेदारी कर रही है। जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है।