क्राइम वॉच

नगर में सक्रिय एटीएम शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए

Share this

नगर में सक्रिय एटीएम शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाला गिरोह नगर में सक्रिय था। एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है।शनिवार को मंगला निवासी आशीष पंकज कुमार बापजी पार्क कमर्शियल कंपलेक्स में स्थित एसबीआई एटीएम में दोपहर करीब 1:00 बजे पैसा निकालने गए थे। उन्होंने 9500 निकालने के लिए फॉर्मेलिटी पूरी की। पर्ची तो आया लेकिन रुपए बाहर नहीं निकले। उन्होंने ध्यान से देखा तो शटर बॉक्स के निकासी द्वार पर एक सफेद रंग और नीले रंग का पट्टी लगा हुआ था।उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू की। पुलिस ने हुलिया के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीडी 5129 में सवार लोगों को पुराना बस स्टैंड इमलीपारा के पास पकड़ा। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इन्होंने महाराणा प्रताप चौक एसबीआई एटीएम से 10,000, बापजी पार्क एटीएम मशीन से 9500 रु तथा 5000, राजकिशोर नगरएटीएम मशीन से 9500 रु तथा 5000, राजकिशोर नगर के एसबीआई एटीएम से 5500। कुल 30,000 इसी तरह से हासिल किए थे। यह लोग एटीएम के निकासी द्वार के पास नीले रंग के पट्टी को चिपका देते थे। ग्राहक जैसे ही आता और फॉरमैलिटी पूरा करता तो उसके पैसे पट्टी तक आकर फंस जाते। ग्राहक को लगता कि एटीएम में पैसे नहीं है और वह लौट जाता। इसके बाद यह लोग आसानी से यह रुपए निकाल लेते।
पुलिस ने इस मामले में 27 खोली विकास नगर निवासी निलेश चंद्रवंशी के साथ मुर्रा भट्टी रोड हेमू नगर निवासी वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार पटेल और योगेश पटेल को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी बिलासपुर और दो भिलाईगढ़ के हैं। पुलिस ने इनके पास से 30,000, तीन नग पट्टी और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *