
रायपुर|राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर के मेफेयर रिसॉर्ट में रविवार को साधना न्यूज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा मेगा रोड सेफ्टी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर विचार साझा किए।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े बेहद डरावने हैं। इन दुर्घटनाओं में कई परिवार बिखर जाते हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग और ट्रैफिक नियमों का पालन हमारी जिम्मेदारी है, जिससे जीवन बचाया जा सकता है।”
विशेषज्ञों की राय –
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने नई तकनीकों और नवाचारों के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में हो रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) संजय शर्मा ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को 40 प्रतिशत तक कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों और संकेतों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
सड़क हादसों को रोकने पर डॉक्टरों का योगदान –
राजधानी के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने सड़क हादसों को रोकने और पीड़ितों की देखभाल में सुधार के सुझाव दिए। परिचर्चा में खासतौर पर वाहन चालकों को मोबाइल फोन के उपयोग से बचने, गति सीमा का पालन करने और सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य उपयोग करने की सलाह दी गई।
महेश मिश्रा को सम्मान –
कार्यक्रम में कोरिया जिले के यातायात विभाग में कार्यरत लांस नायक महेश मिश्रा को सड़क सुरक्षा और यातायात जन जागरूकता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। महेश मिश्रा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन करना गर्व की बात है, इसे बहादुरी का प्रतीक बनाएं।”
कार्यक्रम की मुख्य बातें –
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वॉच के संपादक रामावतार तिवारी, कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुंज पाण्डेय जैसे प्रतिष्ठित नामों ने भी भाग लिया। चार घंटे चले इस मेगा कॉन्क्लेव में यातायात जागरूकता और सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
साधना न्यूज छत्तीसगढ़ के मैनेजिंग एडिटर आरके गांधी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव के जरिए समाज में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा।