(वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा:- थाना से जानकारी अनुसार तुलाराम वर्मा पिता स्व० रामनाथ वर्मा उम्र 65 साल वार्ड क्र० 1 सासाहोली थाना तिल्दा नेवरा 4 मार्च 3:25 बजे व ग्रामवासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है कि वार्ड क० 1 सिमगा रोड सासाहोली सोनल जैन पिता स्व० धन्य कुमार जैन उम्र 44 साल सा० बजरंग चौक नेवरा थाना तिल्दा नेवरा ग्राम सासाहोली के तुलाराम वर्मा एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें दिनांक घटना 3.मार्च के शाम 5 बजे आरोपी सोनल जैन के द्वारा सासाहोली के प्राचीन भैरव बाबा के चबूतरा को गांव वालो के बिना सहमति से तोडकर गांव वालो के आस्था को ठेस पहुॅचाया गया है। आवेदन जांच में आरोपी द्वारा यह जानते हुये कि किसी वर्ग के व्यक्तियों के आस्था को आघात एवं धर्म के प्रति अपमान करना धारा 295 भादवि का जुर्म घटित होना पाये जाने से आरोपी सोनल जैन के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
सासाहोली प्राचीन भैरव बाबा की चबूतरा को तोड़ने वाला सोनल जैन गिरफ्तार
