- • नर्सिंग छात्रों ने मंत्री से कहा डिग्री गोबर बीनने के लिए रह गई क्या
- • स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का नर्सिंग छात्रों ने किया घेराव
रायपुर : छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में समुदायिक स्वास्थय अधिकारी (CHO) BSC नर्सिंग एवं GNM कोर्स के अभ्यार्थी की मांग को लेकर माननीय मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव के बंगले का घेराव किया गया।
संगठन के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि नर्सिंग छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के तत्काल बाद ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस बाबा ने यहां से छात्र संगठन के पदाधिकारी व नर्सिंग के छात्रों को माननीय मंत्री ने मुलाकात के लिए बुलाया जिसमें प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष प्रदीप साहू, लोकेश सिन्हा, सूर्यकांत दुबे, विरेश साहू, भूमिका, दिलेश साहू, ने मुलाकात किया। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया गया। जिसमें माननीय मंत्री जी छात्रों की मांगों को मानने से इंकार कर दिया।
BSC नर्सिंग के छात्र सूर्यकांत दुबे ने बताया कि 6 से 7 लाख रूपए देकर चार वर्षीय कोर्स किया जाता है। इसके बावजूद मंत्री जी ने परीक्षा लेने से मना कर दिया जिससे हमारी 4 साल की पढ़ाई व वैसे पुरा व्यर्थ नजर आ रहा है। जिसमें एक छात्र ने मंत्री जी से यह तक कह डाला कि लगता हैं अब हमारी डिग्री सिर्फ गोबर बिनने के लिए रह गई है ? इसी प्रकार एक नर्सिंग की छात्रा दिलेश साहू ने मंत्री जी को बताया कि परीक्षा व हमारी मांग पुरी नही होने के कारण हमारी पूरी पढ़ाई व हमारा भविष्य पूरा अंधकार मय हो गया है। नर्सिंग के आयुष विश्वविद्यालय के प्रभारी छात्र नजीब खान ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हम नर्सिंग छात्र सेवा देना चाहते पर सरकार हमें रोजगार नहीं देना चाहती हैं अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी मंत्री व प्रशासन कि होगी।
जिसमें प्रमुख रूप से छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू एवं आयुष विश्वविद्यालय के अध्यक्ष नबीज असरफ, तरूण सोनी, अजय पाल, संदीप यदु, राजीव नायक, गायत्री, अर्शिता, कौशिल्या, सूर्यकांत दुबे, सुजीत, ललिता, एकता, दिनेश, भूमिका, लोकेश, प्राची, श्रेया, बिरेश तथा, सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।