रायपुर वॉच

BE ALERT : सूने सड़क पर भी बाइक पर किया नागिन डांस तो, घर पहुंच उठाएगी रायपुर पुलिस, जाना पड़ेगा जेल, जप्त होगी बाइक

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वालों और लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है। अब यदि कोई भी बाइक पर स्टंट दिखाते हुए मिला, तो उसकी खैर नहीं है। चाहे सड़क सूनी हो या फिर भीड़ वाले इलाके हों, इस तरह की कोशिश करने वालों को पुलिस घर से उठाएगी, उन्हें जेल भेजेगी और बाइक भी जप्त की जाएगी।

इसका ताजा मामला सामने आ चुका है। दिनांक 26 जनवरी 2022 को रात्रि में नया रायपुर की सड़कों पर दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एन ए 5443 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी लहरा कर स्टंट करते हुए दूसरे की जान जोखिम में डालते हुए वाहन चलाने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही उक्त दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित करने पर यातायात पुलिस और उनके अधिकारी कर्मचारी RTO कार्यालय के माध्यम से उक्त वाहन के स्वामी का पता तलाश किया गया जो मोहम्मद दानिश रजा पिता अहमद खान हाउस नंबर 264 संतोषी नगर रायपुर का होना पाया गया।

जारी रहेगा अभियान

बता दे की यातायात पुलिस रायपुर को प्रतिदिन WhatsApp complaint number व ट्विटर अकाउंट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीडियो फुटेज एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है। अब तक 75 से अधिक bike stunt करने करने की शिकायत प्राप्त हो चुकी है जिनके विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *