
नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | नगर पंचायत नवागढ़ के हृदय स्थल बस स्टैंड में नन्दी प्रतिमा स्थापित किया गया है जिसके निर्माण कार्य को समय मे पूरा करने के लिए कार्य प्रगति पर है इसको देखने के लिए झेरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव, हेमा यादव, मनीष साहू,सहित कई लोग आए।
