कसडोल : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भाजयुमो मण्डल कसडोल के अध्यक्ष नागेश साहू की अगुवाई में भाजयुमो मंडल कसडोल के कार्यकर्ताओ ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जोशीला नारेबाजी किया एवं कवर्धा में हिन्दुओं के ऊपर जो अत्याचार हुए है लेकिन कांग्रेस सरकार उचित कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके विरोध में कार्यकर्ताओ ने भुपेश बघेल एवम मो.अकबर का पुतला दहन किया।पुतला दहन के समय नागेश साहू भाजयुमो अध्यक्ष, समारू कैवर्त्य महामंत्री, ललित श्रीवास भाजयुमो उपाध्यक्ष, तेजनाथ पटेल भाजयुमो उपाध्यक्ष, रेशम वर्मा भाजयुमो उपाध्यक्ष, कमल श्रीवास, शनि यादव कार्यालय प्रभारी, सुंदर साहू मीडिया प्रभारी, कमल साहू भाजयुमो कोषाध्यक्ष, लोमश पाठक, राजादास, बसंत यादव, रोशन साहू, रविशंकर कैवर्त्य, राजेंद्र साहू , विनोद देवांगन, शोम यादव, देवशरण, हरिशंकर, दिनेश, रितेश देवांगन, पंकज साहु, अरुण, बसंत यादव, कृष्णा साहू, मनीष साहू, छोटू कैवर्त्य, रोहित, परमानंद, दीपक साहु, सुनील आदि उपस्थित रहे।
भाजयुमो मण्डल कसडोल ने किया भूपेश बघेल एवं मो.अकबर का पुतला दहन
