नमन जैन/अर्जुंदा : अर्जुंदा नगर हमारे नगर में विगत कई दिनों से लाइट बिजली समस्या निरंतर चली आ रही है जिसे सुधारने के लिए आज 2 दिन पहले ही नगर वासियों को सूचित किया गया 10:00 बजे 4:00 बजे तक बिजली दुरुस्ती करण किया जाना है जिसमें आज नगर के नमन जैन ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार व आरटीआई जागरूकता संगठन भारत और नगर के नगर अध्यक्ष चंद्रहास रेवाराम देवांगन अर्जुंदा जे ई प्रभारी नगर के सम्मानित गण बिजली विभाग के स्टाफ द्वारा निरंतर समस्याओं को सुधार के लिए मार्गदर्शन और भविष्य में होने वाली बिजली संबंधित समस्याओं को कम कर सके जिसके लिए प्रयासरत रहे माननीय विधायक जी द्वारा गृह निवास होने के कारण निरंतर बिजली समस्या बढ़ रही थी उसे कुछ समस्याओं को कम करने के लिए आज कार्य किया गया l
बिजली लंबे समय से समस्या को दुरुस्त करने के लिए निरंतर कार्य किया
