अनिश सोलंकी/छुरा :गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास विभाग सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे के नेतृत्व में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्य की संबंध में अनेक चर्चा की गई उसके बारे में क्या क्या अभी तक हुई है, उस के संदर्भ में चर्चा हुआ। जीवनदीप समिति के आयव्यय पर चर्चा वर्षा 2019-20 को लेकर हुई कोविड-19 में कितनी बजट प्राप्ति हुई ब्लॉक में कितना पैसा गया खर्च खर्च हुआ विवरण सहित पूरी जानकारी के संबंध में चर्चा हुआ। कोविड-19 अस्पताल में कितने कितने मरीज आए उसके संबंध में विशेष रूप से प्रकाश डालें तथा एक मरीज के पीछे कितना खर्च हुआ पूरा विवरण सहित सभीकक्ष में चर्चा हुआ। वही स्वच्छता भारत की कार्य में समीक्षा के संदेश में विशेष चर्चा हुआ व महिला बाल विकास विभाग के कार्य के संबंध में जानकारी ली गई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्य कभी जायजा भी लिया गया। जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित महिला बाल विकास विभाग सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कंवर, जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सभापति मधुबाला रात्रे के नेतृत्व में स्वच्छता स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति की बैठक हुई संपन्न
