प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

UIDAI का नया नियम : आधार कार्ड के लिए QR कोड वाला बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य, लाखों बच्चों के आधार अटके

Share this

रायपुर।  आधार कार्ड को लेकर समय-समय पर कई तरह के अपडेट सामने आते रहते हैं। वहीं अगर आप भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें।

दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूएआईडी) ने अब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए पुराने मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया है। जिससे की लोगों परिवारों को अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। यूएआईडी का कहना है कि, अब आधार बनाने के लिए केवल क्यूआर कोड वाले डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। इस नए नियम के लागू होने से करीब 3.5 लाख बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम रूक गया है।

बता दें कि, अब आधार के लिए पहले डिजिटल सर्टिफिकेट बनवाना होगा, जिसमें कोड जनरेट होने के बाद ही आधार कार्ड बन सकेगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में 2021 के 2021 के बाद से सभी जन्म प्रमाण पत्र केंद्र सरकार के पोर्टल से क्यूआर कोड सहित बन रहे हैं। फिर भी तकनीकी जानकारी की कमी और सर्वर की कमी के कारण मैनुअल आधार कार्ड ही बनाए जा रहा है। जिस वजह से अब बच्चों के आधार बनाने में दिक्कतें हो रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *