अविनाश मैग्नेटो मॉल में जितो लेडीज़ विंग द्वारा “साधमिक सेवा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जो जैन समुदाय द्वारा विशेष रूप से क्यूरेट किया गया था। इस आयोजन में जितो की लगभग 20 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने घर का बना शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वच्छ नाश्ता प्रस्तुत किया — ऐसा नाश्ता जो किसी दुकान में नहीं मिलता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितो लेडीज़ विंग की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन ने की, जबकि जितो लेडीज़ विंग की सीएस श्रीमती अंकीता बाराडिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। जितो के चेयरमैन श्री त्रिलोक जी बाराडिया और एमपीसीजी ज़ोन कन्वीनर श्रीमती कुसुम श्रीश्रीमल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
इस अवसर की जितो कन्वीनर श्रीमती दीपाली बाफना रहीं, जबकि जितो इवेंट डिजाइनर श्रीमती रिचा बारलोटा और श्रीमती शोभा श्रीश्रीमल ने आकर्षक सजावट और साज-सज्जा से पूरे स्थल को दीवाली के रंगों में रंग दिया।
कार्यक्रम के स्पॉन्सर धरम ज्वेलर्स रहे।
दीवाली के इस पावन अवसर पर जितो लेडीज़ विंग ने न केवल परंपरा और संस्कृति को जीवंत किया, बल्कि सुंदर डेकोर, हस्तनिर्मित स्नैक्स और स्नेहपूर्ण सेवा के माध्यम से उत्सव की भावना को और भी प्रगाढ़ बना दिया।
यह जितो लेडीज़ विंग का आयोजन समाज सेवा, संस्कृति और सौहार्द का अद्भुत संगम रहा, जिसने दीवाली की खुशियों को कई गुना बढ़ा दिया।

