मारुति सुजुकी के अधिकृत विक्रेता विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स,विधानसभा रोड मोवा में नई कार विक्टोरिस का भव्य लॉन्च महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा किया गया। SUV सैगमेंट में यह कार सबसे बेहतर साबित होगी। इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यशवंत अग्रवाल जी ने बताया की इस गाड़ी की रायपुर शहर में 100 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। लॉन्च के शुभ अवसर पर विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर श्रीमती सारिका अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल, CEO मिस दिशा अग्रवाल, मारुति सुजुकी के एरिया मैनेजर आशिफ कादरी, अंकुर शर्मा, शफाक मैम, मनीष जी समेत ग्राहक, फाइनेंसर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


