प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : बस्तर में माओवादी संगठन को बड़ा झटका — 8 लाख का इनामी नक्सली मंदा रूबेन ने किया आत्मसमर्पण

Share this

जगदलपुर,बस्तर। बस्तर जिले में नक्सल मोर्चे पर एक और अहम सफलता मिली है। माओवादी संगठन के वरिष्ठ सदस्य और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी सचिव मंदा रूबेन (67 वर्ष) ने मंगलवार को तेलंगाना के वारंगल में पुलिस आयुक्त सनप्रीत सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। रूबेन के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सूत्रों के मुताबिक, बिगड़ती सेहत और संगठन की अंदरूनी टूटफूट के चलते रूबेन ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। वह लंबे समय से दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी में सक्रिय था और कई नक्सली हमलों की रणनीति बनाने में शामिल रहा।

आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने रूबेन को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत राहत राशि का चेक प्रदान किया है।इस साल अब तक 410 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं
सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बीच 01 जनवरी 2025 से अब तक 421 माओवादी गिरफ्तार हुए, 410 ने आत्मसमर्पण किया, जबकि 137 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
अगर पिछले वर्ष को मिलाया जाए तो 01 जनवरी 2024 से अब तक कुल 924 माओवादी गिरफ्तार, 599 ने आत्मसमर्पण और 195 मारे जा चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है, “आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के दबाव का असर साफ दिखाई दे रहा है।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *