देश दुनिया वॉच

मैं सुरक्षित हूं, बिलासपुर लव जिहाद मामले में लड़की ने जारी किया वीडियो

Share this

बिलासपुर। बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंधी समाज की एक लड़की ने भागकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली। युवती के भागकर शादी करने की खबर जैसे ही उसके घर वालों और समाज के लोगों को लगी वे सभी आक्रोशित हो गए। युवती के परिजन के साथ सिंधी समाज के लोग देर रात थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम युवक से शादी करने वाली युवती ने एक वीडियो जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिंधी समाज की एक 25 वर्षीय युवती ने मुस्लिम समाज के अजहर नामक युवक से भागकर शादी की है। इस बात की भनक लगते ही युवती के परिजन और समाज के लोग भड़क उठे। सभी लोग तत्काल थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। सिंधी समाज के लोगों ने युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, दूसरी तरफ युवती ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में युवती ने अपनी मर्जी से अजहर के साथ जानें और कोर्ट मैरिज करने की बात कही है। युवती ने वीडियो में बताया कि, वो पिछले सात सालों से अजहर के साथ रिलेशनिशप में थी और काफी सोच-समझकर उसने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। वहीं युवती ने पाने परिजनों से खुद को न ढूंढने की बात कही है और कहा कि, मई बहुत ही महफूज जगह में हूं। युवती ने वीडियो के जरिए अपने परिवार से उसे, उसके पति और उसके दोस्तों को परेशान करने की बात कही है। साथ ही युवती ने बिलासपुर पुलिस से मांग की है कि, जैसे कोर्ट मैरिज के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया था, ठीक वैसे ही अभी हमे सुरक्षा देने और साथ ही दोस्तों और करीबियों को सुरक्षा दे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *