बिजली समस्या से परेशान निरतु फीडर के ग्रामीण,फोन करने पर बन्द रहता है ऑफिस नम्बर
सीपत सतीश यादव :- ग्राम सीपत से जुड़ी हुई विघुत विभाग की भारी लापरवाही सामने आ रही
गर्मी के मौषस में बिजली की समस्या से जूझ रहे निरतु फीडर के ग्रामीण
जानकारी के अनुसार सीपत बिजली विभाग द्वारा रात में हर दो घण्टे में लाइट बन्द कर दी जाती है । दिनभर भीषण गर्मी का सामना कर उपभोक्ता अपने घर बिजली के कारण तरके की नीद भी महसूस नही कर पाते है
यह बिजली विभाग सीपत के लिए आम बात हो चुकी है
ऑपरेटर को फोन करे तो गलत जवाब देते है । और कभी कभी तो बिजली विभाग की कंपनी का नंबर बन्द आता है।
यह उपभोक्ताओ को केवल परेशान करने के लिए किया जाता है ।
विभाग के अधिकारि
अनुराग सोनी जी को फोन करने पर फोन रिसीव नही किया जाता
जहाँ बिजली से निरतु फीडर की कई ग्राम पंचायत बिजली समस्या से परेशान है ।
बिजली का बिल अगर सही टाइम में नही दिया तो दस रु एक्स्ट्रा देना पड़ता है लेकिन सही टाइम बिजली क्यो नही मिलती
यही बिजली विभाग अधिकारीओ का आँख बंद पड़ा हुआ है ।