मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा 9 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मैनपुर के ग्राम जाड़ापदर में युवा कांग्रेसियों ने झण्डा रोहण करते हुए स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे युवा कांग्रेसियों ने संकल्प लेते हुए समाजिक बुराइयों को दूर कर स्वच्छ समाज तथा शोषित पीड़ित लोगों की मदद करने व गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए पीड़ितों मदद करने का संकल्प लेते हुए भारत वर्ष को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए वचन बद्ध हुए स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी,विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल,विधानसभा उपाध्यक्ष सामन्त शर्मा, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शाहिद मेमन,विधानसभा महासचिव नेयाल नेताम,निखिल जगत,फजल खान,अफजल खान,उमंग ठाकुर,रविन्द्र नागेश,गौरव बम्बोडे, बलवंत बघेल,अयूब रजा, धनराज,ईश्वर,विष्णु निषाद,नरेंद्र श्रीवास्तव युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।